वेनेजुएला लाएगा 10 लाख का बैंक नोट, 39 रुपये के बराबर होगी कीमत
नई दिल्ली: वेनेजुएला में जल्द 10 लाख का नोट आने वाला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वेनेजुएला की केंद्रीय बैंक ने कहा है कि वह 1 मिलियन यानी 10 लाख बुलीवर (bolivars) के बैंकनोट पेश करेगा. भारतीय मुद्रा में यह नोट मौजूदा समय में सिर्फ करीब 39 रुपये के बराबर होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अमेरिकी देश में कई सालों से बेहद ज्यादा मुद्रास्फीति बनी रही है. नया बैंक नोट मौजूदा एक्सचेंज रेट के मुताबिक केवल 52 यूएस सेंट्स होगा. केंद्रीय बैंक के मुताबिक, इंटरएनुअल मुद्रास्फीति 2,665 फीसदी है.
कभी समृद्ध रहे ओपेक देश की अर्थव्यवस्था पिछले सात सालों से संकट में चल रही है. इसकी वजह तेल की कीमतों में गिरावट है जिससे आयात में कमी आई है. इसके साथ रोजकोषीय घाटा भी बढ़ा है, जिसने केंद्रीय बैंक को ज्यादा बुलीवर छापने पर मजबूर किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि ये नए बिल राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की मदद करेंगे.
10 लाख बुलीवर के बैंकनोट के अलावा केंद्रीय बैंक ने कहा कि वह दो लाख और पांच लाख बुलीवर के बैंकनोट को भी पेश करेगा. मौजूदा समय में, 10 हजार, 20 हजार और 50 हजार बुलीवर के बिल चलन में हैं.