अज़ान को रोकने के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की VC ने DM को लिखी चिट्ठी
कहा- नींद उड़ जाती है, सिरदर्द होता, काम पर पड़ता है असर
प्रयागराज: केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर संगीता श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अपने घर के नज़दीक मस्जिद से सुबह होने वाली अजान पर रोक लगाने की मांग की है। जिलाधिकारी को लिखे अपने शिकायती पत्र में वीसी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस फैसले का हवाला दिया है जिसमें अजान के लिए मस्जिदों में इस्तेमाल होने वाले लाउडस्पीकरों पर रोक लगाने की बात कही गई है।
कार्रवाई की मांग
संगीता श्रीवास्तव ने स्थानीय प्रशासन से संबंधित मस्जिद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वीसी ने अपने पत्र में कहा है, ‘प्रत्येक सुबह साढ़े पांच बजे नजदीकी मस्जिद के मौलवी माइक पर अजान देते हैं, इससे मेरी नींद में खलल में पड़ती है। अजान के चलते मेरी नींद टूट जाती है। इसके बाद कोशिश करने के बाद भी नींद नहीं आती। इससे दिन भर में मेरे सिर में दर्द रहता है और इसका मेरे काम पर असर पड़ता है।’ संगीता ने आगे लिखा है कि ‘आपकी स्वतंत्रता वही खत्म होती है जहां मेरे नाक की शुरुआत होती है।’
बिना माइक के अजान की बात
उन्होंने आगे लिखा है, ‘मैं किसी धर्म, जाति अथवा मजहब के खिलाफ नहीं हूं। दूसरों को परेशानी न हो इसे देखते हुए वह बिना माइक के अजान दे सकते हैं। ईद से पहले वे सुबह चार बजे सेहरी के लिए अजान देते हैं। यह चीज भी सुबह के वक्त लोगों को परेशान करती है।’
IG और DIG को भी भेजी चिट्ठी
यह भी खबर है कि इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति ने अपनी इस चिट्ठी को DM के अलावा कमिश्नर, IG और DIG को भी भेजी है। इस पर DIG सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का कहना है कि कुछ दिनों पहले एक लेटर मिला था। उन्होंने बताया की, संबंधित अधिकारी को जांच कर वैधानिक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। वहीं, इस मुडी पर DM भानु चंद्र गोस्वामी ने नियमानुसार कार्रवाई करने की बात की है।