कांग्रेस शासित पंजाब में भी पेट्रोल-डीज़ल पर VAT घटा
पेट्रोल में 10 रुपये, डीजल के भाव में 05 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का ऐलान
टीम इंस्टेंटखबर
13 राज्यों में हुए उपचुनावों में हार और आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा को देखते हुए केंद्र सरकार ने दिवाली का तोहफा बताते हुए पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी और राज्यों से भी वैट घटाने को कहा था. जिसके बाद NDA शासित राज्यों ने वैट में कमी की थी मगर ओडिशा के अलावा गैर NDA शासित और किसी भी राज्य ने वैट नहीं घटाया था. भाजपा इस मामले में कांग्रेस पर हमलावर थी. अब पंजाब की कांग्रेस सरकार ने भी तेल की कीमतें कम करते हुए बड़ी राहत दी है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव में 05 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का ऐलान किया है. पंजाब सरकार के मुताबिक, नई कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी.
सीएम चन्नी ने कहा कि पंजाब में 20 साल में पहली बार पेट्रोल-डीजल के वैट में ऐतिहासिक कटौती हुई है. पंजाब में आज (रविवार) आधी रात से पेट्रोल 10 रुपये और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा. बता दें कि केंद्र के फैसले के बाद पंजाब पड़ोसी राज्यों हिमाचल प्रदेश और हरियाणा ने वैट घटा दिया था. जिसके बाद पेट्रोल-डीजल के रेट में 12 से 17 रुपये की कमी आ गई है. पंजाब सरकार पर भी चुनावी वर्ष में रेट घटाने का दबाव बना हुआ था.