पेपर लीक और नौकरी के मुद्दे पर वरुण गाँधी ने सरकार को घेरा
टीम इंस्टेंटखबर
भाजपा सांसद वरुण गाँधी के भाजपा सरकार पर हमले जारी हैं, वरुण अक्सर केंद्र और यूपी के योगी सरकार को विभिन्न मुद्दों और घटनाओं रहते हैं.
वरुण गांधी ने गुरुवार सुबह एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा, ‘पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो। रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतज़ार में हैं। सेना में भर्ती का भी वही हाल है। आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान??’
वरुण गाँधी ने अपने इस ट्वीट के ज़रिये देश में बढ़ रहे बेरोज़गार नौजवानों के नौकरियों के मुद्दे का उठाने की कोशिश की. वरुण गांधी जिस तरह अपनी ही सरकार पर हमलावर हैं, उसे देखते हुए कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसी भी चर्चा राजनीतिक गलियारों में है कि वे यूपी चुनाव से पहले भाजपा को अलविदा कह सकते हैं।
दरअसल, भाजपा ने जिस तरीके से उनको राष्ट्रीय समिति से अलग किया उसके बाद से ही वरुण गांधी के तेवर बदले हुए हैं। बीच में सूत्रों के हवाले से ये भी खबरें आई थी कि वरुण के अपनी चचेरी बहन प्रियंका गांधी से मधुर संबंध हैं। ऐसे में वरुण इन दिनों प्रियंका के लगातार संपर्क में हैं। हालांकि कांग्रेस कोई औपचारिक टिप्पणी न कर मौन है।
वरुण गांधी पिछले कुछ महीनों से लगातार अपनी पार्टी की सरकार के फैसलों पर ही सवाल उठाते रहे हैं। तीन कृषि कानूनों के मामले पर उनका स्टैंड अलग नजर आया। साथ ही लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में भी उन्होंने किसानों को कुचले जाने का वीडियो शेयर कर प्रशासन पर सवाल उठाए थे।