दिल्ली:
एक कहावत है कि धोबी से जीत न पावे, गधे के कान उमेठे। कुछ इसी तर्ज़ पर रेलवे पुलिस ने वंदे भारत ट्रेन को मवेशियों की टक्कर से बचाने के लिए रेल मार्ग से लगे गांवों के सरपंचों को नोटिस जारी करना शुरू किया है.बता दें कि मुंबई और गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पिछले दिनों कई बार आवारा पशुओं से टकरा चुकी है.

RPF की तरफ से कहा गया है कि आवारा पशुओं की देखभाल न करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नोटिस में कहा गया कि कई आवारा जानवर रेलवे ट्रैक के किनारे घूमते पाए जाते हैं। इसमें से कई मवेशी ट्रेनों से कुचले भी जाते हैं। इन क्षेत्रों के सरपंचों को ये निर्देश दिए गए हैं कि वो ये सुनिश्चित करें की सभी आवारा मवेशियों को गौशाला भेजा जाए।

पश्चिमी रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि नोटिस आरपीएफ के मुंबई डिवीजन द्वारा ग्राम सरपंचों को जारी किये जा रहे हैं, जिनमें अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से अपने मवेशियों को पटरी के आसपास नहीं जाने देने की अपील की है, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को टाला जा सके। बता दें कि पिछले शनिवार को गुजरात के अतुल स्टेशन के पास मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में कुछ मवेशी आ गये थे।