उत्तराखंड: भाजपा में बग़ावत का बवंडर जारी, दो और विधायकों का इस्तीफ़ा, एक ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तराखंड चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भाजपा में बग़ावत का बवंडर जारी है। गुरुवार को बीजेपी के दो और विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसमें टिहरी से धन सिंह नेगी और रुद्रपुर से विधायक राजकुमार ठुकराल शामिल हैं। वहीँ टिहरी से विधायक धन सिंह नेगी ने गुरुवार को बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन कर ली है।
वहीं रुद्रपुर से टिकट कटने से नाराज विधायक राजकुमार ठुकराल ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने इस्तीफे में लिखा है कि षड़यंत्र के चलते उनका टिकट कटवा दिया गया है। उन्होंने कहा है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
रुद्रपुर सीट पर बीजेपी जिला अध्यक्ष शिव अरोरा पर भरोसा जताते हुए पार्टी ने उनका टिकट फाइनल किया है। टिकट की घोषणा होने के बाद से विधायक राजकुमार ठुकराल का फोन भी स्विच ऑफ हो गया। रुद्रपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा व सिटिंग विधायक राजकुमार ठुकराल के बीच टिकट को लेकर खींचतान चल रही थी। दोनों ही नेता लंबे समय तक दिल्ली पहुंचकर टिकट के लिए प्रयासरत थे।
गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हुए धन सिंह नेगी ने बीजेपी के टिहरी प्रत्याशी और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय पर संगीन आरोप लगाया है। धन सिंह का आरोप है कि किशोर ने टिहरी सीट का टिकट करोड़ों रुपये में खरीदा है। वहीं किशोर उपाध्याय को कांग्रेस ने बुधवार को ही छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था जिसके बाद वह गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें टिहरी सीट पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिया।