उत्तराखंड चुनाव:केजरीवाल ने फेंका बेरोज़गारी भत्ते और मुफ्त बिजली का पांसा
टीम इंस्टेंटखबर
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने आज हल्द्वानी पहुंचकर उत्तरखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का बिगुल बजा दिया। इस मौके पर उन्होंने मुफ्त बिजली और बेरोज़गारी भत्ते जैसे कई लोकलुभावन वादे किये।
केजरीवाल ने कहा, अगर हमारी सरकार उत्तराखंड में बनेगी तो 300 यूनिट मुफ़्त बिजली दी जाएगी और पुराने बिजली के बिल माफ किया जाएगा, 24 घंटे बिजली दी जाएगी. साथ ही अगर हमारी सरकार बनेगी तो उत्तराखंड के सभी बेरोजगारों के लिए रोजगार मुहैया कराया जाएगा. जब तक उस बेरोजगार को रोजगार नहीं मिलता तब तक हर परिवार से एक युवा को 5,000 रुपए महीना दिया जाएगा. सरकारी और निजी क्षेत्र में 80 फीसदी नौकरियां उत्तराखंड के बच्चों के लिए रिजर्व की जाएगी.
केजरीवाल ने आगे कहा, ‘दिल्ली में हमने एक जॉब पोर्टल बनाया था ऐसा ही जॉब पोर्टल उत्तराखंड में बनाया जाएगा. रोजगार और पलायन मामलों का मंत्रालय बनाया जाएगा. इसका काम होगा रोजगार पैदा करना. उत्तराखंड के युवाओं को पलायन से रोकना और जो लोग पलायन कर चुके हैं उन्हें वापस लाने के अनुकूल माहौल तैयार करना होगा.
केजरीवाल ने कहा, कोठियाल साहब को नौकरी दिलवाना आता है, उन्होंने युवाओं को तब नौकरी दिलवाई जब रोजगार के अवसर भी नहीं थे. अगर आप बीजेपी को वोट देंगे तो हर महीने एक मुख्यमंत्री मिलेगा.’