टीम इंस्टेंटखबर
उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 14 फरवरी को मतदान है, आज शाम चुनाव प्रचार ख़त्म हो जायेगा मगर उससे पहले मुख्यमंत्री ने समान नागरिक संहिता की बात छेड़ दी है. धामी ने कहा कि जैसे ही उत्तराखंड में नई बीजेपी सरकार बनेगी, वैसे ही राज्य में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी. खटीमा में उन्होंने कहा कि इस संहिता के लागू होने से राज्य में सभी के लिए समान अधिकारों को बढ़ावा मिलेगा.

सीएम धामी ने दावा किया कि कानून राज्य में सामाजिक सद्भाव को बढ़ाएगा, लैंगिक न्याय को बढ़ावा देगा, महिला सशक्तिकरण को मजबूत करेगा और “राज्य की असाधारण सांस्कृतिक-आध्यात्मिक पहचान और पर्यावरण” की रक्षा करने में मदद करेगा.

उत्तराखंड विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है. कांग्रेस की तरफ से जहां प्रियंका गांधी आज उत्तराखंड के खटीमा, श्रीनगर और हल्द्वानी में जनसभा करेंगी, वहीं बीजेपी की तरफ से स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में जनसभा करेंगे.