उत्तराखंड: सीएम धामी चुनाव हारे
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तराखंड में भले ही भाजपा सरकार दोबारा सत्ता प्राप्ति की तरफ बढ़ रही हो मगर पार्टी के लिए बुरी खबर यह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी चुनाव हार गए हैं. उन्हें खटीमा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने 6 हजार वोटों से हराया है.
उत्तराखंड में अभी तक जनता हर 5 साल में सरकार बदल देती थी. यही वजह है कि यहां अभी तक 2002 में राज्य बनने के बाद से चार बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. हर बार अलग सरकार बनी है. 2002 में यहां कांग्रेस ने सरकार बनाई थी. वहीं, 2007 में बीजेपी, 2012 में कांग्रेस और 2017 में बीजेपी ने सरकार बनाई. लेकिन अब तक के नतीजों में बीजेपी ये ट्रेंड तोड़ती नजर आ रही है.
वहीँ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा, लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से मेरी चुनावी पराजय की औपचारिक घोषणा ही बाकी है. मैं लालकुआं क्षेत्र के लोगों से क्षमा चाहता हूं कि मैं उनका विश्वास अर्जित नहीं कर पाया और जो चुनावी वादे उनसे मैंने किए. उनको पूरा करने का मैंने अवसर गवा दिया है.