उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कुर्सी छोड़ी, धन सिंह रावत बन सकते हैं नए CM
नई दिल्ली: जैसा की आशंका थी वैसा ही हुआ, दिल्ली से लौटने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है, एक तरह से आप कह सकते हैं कि पार्टी ने उन्हें इस पद से हटा दिया है| 10 दिन बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यकाल के चार साल पूरे होने वाले थे और इस मौके को वह अपनी उपलब्धियों के तौर पर मनाने वाले थे लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया|
ज़्यादा जानकारी के लिए दिल्ली संपर्क करें
इस्तीफ़ा देने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह एक सामूहिक फैसला था और ज़्यादा जानकारी के लिए आप लोगों को दिल्ली जाना पड़ेगा| भाजपा विधानमंडल दल की कल सुबह 10 बजे बैठक बुलाई गयी है जिसमें नए नेता का चुनाव होगा| सूत्रों के अनुसार नए नेता के रूप में धन सिंह रावत का नाम सबसे आगे चल रहा है|
सच निकली आशंका
त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद एकबार फिर यह बात सच साबित हुई कि उत्तराखण्ड में भाजपा का कोई भी मुख्यमंत्री पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता| राज्य के नए मुख्यमंत्री के पास सिर्फ एक वर्ष का समय है और चुनाव में भाजपा को वापस सत्ता दिलाने के लिए उसकी राह आसान नहीं होगी|
कई दिन से जारी थी उठापटक
इससे पहले, BJP कोर ग्रुप की अचानक हुई बैठक ने उत्तराखंड का सियासी पारा बढ़ा दिया था. सीएम रावत के खिलाफ कई विधायकों ने अपनी नाराजगी जताते हुए नेतृत्व को आगाह किया था कि 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इसके बाद पार्टी नेतृत्व ने भाजपा उपाध्यक्ष रमन सिंह और पार्टी महासचिव दुष्यंत सिंह गौतम को पर्यवेक्षक बनाकर देहरादून भेजा था. इसके बाद सोमवार को दिल्ली में पार्टी हाईकमान की बैठक हुई थी, इस बैठक में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और संगठन महासचिव बीएल संतोष मौजूद थे.