उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। योगी ने यह जानकारी अपने ट्वीट पर साझा की है।
मुख्यमंत्री का ट्वीट
उन्होंने ट्वीट किया है कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं। उन्होंने आगे लिखा कि प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।
24 घंटे में कोरोना के 18021 मामले
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18021 मामले सामने आये हैं जबकि 3474 ठीक हुये। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के संक्रमित होने के कारण योगी आदित्यनाथ ने खुद को ऐहतियात के तौर पर आईसोलेट कर लिया है । पचास प्रतिशत एंबुलेंस कोविड 19 के लिये आरक्षित कर दिये गये हैं ।