लखनऊ:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने विधान परिषद के लिए भाजपा की ओर से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को छह नामों का प्रस्ताव भेजा है. पिछले साल अप्रैल-मई से सीटें खाली पड़ी हैं। योगी सरकार की ओर से विधान परिषद को भेजे गए नामों में कई बड़े नाम शामिल हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रजनीकांत माहेश्वरी (पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष, ब्रज भाजपा), साकेत मिश्रा (पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य, नृपेंद्र मिश्र के पुत्र), लालजी प्रसाद निर्मल (अंबेडकर महासभा), तारिक मंसूरी (वीसी एएमयू), रामसुभग राजभर (अधिवक्ता, आजमगढ़), हंसराज विश्वकर्मा (भाजपा जिलाध्यक्ष, काशी) को नामांकन के लिए भेजा गया है.

सूत्रों की माने तो कुमार विश्वास भी एमएलसी के लिए भेजा गया था मगर उन्होंने विधान परिषद जाने से इनकार कर दिया. पार्टी की ओर से उपचुनाव को लेकर भी स्थिति अगले कुछ दिनों में स्पष्ट की जाएगी। भाजपा ने नगर निकाय चुनाव की तैयारी भी मिशन मोड में शुरू कर दी है।