टेक्नोलॉजी का सदुपयोग जीवन को बेहतर बनाता है: साकेन्द्र प्रताप वर्मा
तहसील फ़तेहपुर (बाराबंकी):
टेक्नोलजी का सदुपयोग जीवन को बेहतर बनाता है और दुरुप्रयोग से जीवन कठिनाइयाँ आती है। उक्त विचार कुर्सी के विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने लेफ्टिनेण्ट अनिरुद्ध शुक्ल डिग्री कॉलेज मे आयोजित टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण समारोह मे व्यक्त किये। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को टेबलेट/स्मार्टफोन देने का वादा किया था उसे पूरा किया।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आ रही नई टेक्नोलॉजी के जहाँ एक तरफ बहुत फायदे है तो नुकसान भी बहुत है इसका प्रयोग करते हुए ख्याल रखियेगा,भविष्य मे टेबलेट और स्मार्टफोन का प्रयोग केवल अपने शैक्षिक कार्यों के लिए सावधानी पूर्वक करिये और जीवन मे सफल होइए।
कार्यक्रम मे लेफ्टिनेंट डिग्री कॉलेज के छात्रों के साथ राजकीय आई टी आई फ़तेहपुर एवं पारिजात आई टी आई इसरौली के छात्रों को भी टेबलेट/स्मार्टफोन वितरित किये गए।
कार्यक्रम मे मुख्यरूप से जिला पँचायत अध्यक्ष,उपजिलाधिकारी फ़तेहपुर,बीएसए बाराबंकी,नोडल प्रधानाचार्य राजकीय आई टी आई,एबीएसए फ़तेहपुर, एडवोकेट शील रत्न मिहिर,डॉक्टर अंजू चंद्रा,एडवोकेट सर्वेश श्रीवास्तव,अनुपम निगम,गिरधर गोपाल,अनन्त गुप्ता एवं पारिजात आई टी आई के प्रबंधक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थान के नोडल अधिकारी विद्यानन्द गिरी ने किया। समाप्ति पर संस्थान के संरक्षक विनय कुमार शुक्ल ने आये हुए सभी अतिथियों एवं छात्रों को धन्यवाद एवं आभार प्रकट दिया।