देश की तरक्की के लिए अपनी सलाहियतों का इस्तेमाल करें शिराजउद्दीन
नफरत का माहौल खत्म कर भाई चारे की हवा आम करने की ज़रूरत है: मौलाना अबुल क़ासिम नदवी
टीम इंस्टेंटखबर
चारबाग रेलवे के स्टेशन मास्टर संदीप सिंह ने ध्वजारोहण करसब को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद पेश की, इस मौके पर आल इंडिया पयामे इन्सानियत फोरम की जानिब से शिराजउद्दीन ने कहा देश के नौजवानों को अपने देश की उन्नति के लिए अपनी सलाहियतो का इस्तेमाल करना चाहिए और हर उस बात से बचना चाहिए जिससे देश की गंगा जमनी तहज़ीब को नुकसान पहुंचे।
उन्होंने कहा, हमे एक दूसरे की ज़रूरत पर बिना किसी लालच के साथ देना चाहिए, यही सच्ची मानवता है। इस मौके पर मुफ्ती अबुल क़ासिम नदवी और मौलाना उमर नदवी ने चारबाग स्टेशन के जिम्मेदारों को उनके द्वारा कार्यों को देखते हुए मानवता सम्मान से नवाजा और पयामे इन्सानियत फोरम की जानिब से रेलवे स्टेशन पर सब को लड्डू बाटे गए।
अबुल क़ासिम नदवी की निगरानी में पयाम इन्सानियत फोरम के साथियों ने मेडिकल यूनिवर्सिटी के स्टॉफ और मरीजों में और पुलिस अधिकारियों में मिठाई बांटी। इस मौके पर मौलाना अबुल क़ासिम नदवी ने कहा इस खुशी के मौके पर हम आप के पास लड्डू बाटने नहीं बल्के मानवता का पैग़ाम देने आए हैं, डाक्टर का अपने मरीज़ का इलाज कर के उसकी बीमारी को खत्म करने की कोशिश करता है, ठीक उसी तरह हम सब की ये कोशिश होनी चाहिए कि नफरत का माहौल खत्म हो और मुहब्बत और भाईचारे की हवा चारों तरफ आम हो जाए।
इस मौके पर शफक अल्वी, मिर्ज़ा साहब,मौलाना उमर नदवी, मश्कूर नदवी,जीशान ,वसीम भाई साथ में शरीक हुए।