अमरीका ने वंदे भारत मिशन की स्पेशल उड़ानों पर लगाईं रोक, लगाए गंभीर आरोप
वाशिंटन: अमेरिकी सरकार ने सोमवार को भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए वंदे-भारत मिशन के तहत भारतीय उड़ानों पर रोक लगा दिया। अमेरिका ने आरोप लगाया है कि भारत एविएशन से जुड़े समझौतों का उल्लंघन कर रहा है।
भेदभावपूर्ण नीति अपनाने का आरोप
अमेरिका का आरोप है कि भारत की ओर से ‘अनुचित और भेदभावपूर्ण’ नीति अपनाई जा रही है। कोरोना संकट के बीच भारत ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू नहीं की हैं। भारत में भी इंटरनेशनल उड़ानों के आने पर पाबंदी है। हालांकि, वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट्स जारी हैं।
एयर इंडिया पर टिकट बेचने का आरोप
अमेरिका के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने आरोप लगाया है कि भारत कोरोना संकट में फंसे अपने लोगों को लाने के लिए एयर इंडिया के प्लेन भेज रहा है लेकिन साथ ही एयर इंडिया टिकट भी बेच रही है। वहीं, दूसरी ओर अमेरिकी एयरलाइंस के लिए भारत में रोक लगी हुई है और इससे अमेरिकी एयरलाइंस को नुकसान हो रहा है।
वापसी के नाम पर धोखा कर रही है एयर इंडिया
अमेरिका के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का आरोप है कि एयर इंडिया कोरोना वायरस से पहले की तुलना में 50% ज्यादा फ्लाइट्स के शेड्यूल का विज्ञापन कर रहा है। डिपार्टमेंट की ओर से कहा गया कि ऐसा लग रहा है कि एयरलाइन अपने देश के लोगों की वापसी के नाम पर धोखा कर रही है। विभाग के अनुसार ये आदेश 30 दिनों में प्रभाव में आ जाएगा।