अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: स्विंग स्टेट्स में कमला हैरिस से आगे निकले ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को अब महज 5 हफ्ते का समय बाकी है, लगातार राष्ट्रीय सर्वे में बढ़त बनाती दिख रहीं डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को अब बड़ा झटका लगा है. प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में निर्णायक माने जाने वाले 7 में से 5 स्विंग स्टेट्स में डोनाल्ड ट्रंप आगे हैं.
अमेरिका में व्हाइट हाउस की रेस बड़ी दिलचस्प होती नजर आ रही है, AtlasIntel के ताजा सर्वे में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने 7 में से 5 स्विंग स्टेट्स में बढ़त हासिल कर ली है. यह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. क्योंकि राष्ट्रपति चुनाव का नतीजा तय करने में स्विंग स्टेट्स की अहम भूमिका होती है.
स्विंग स्टेट्स के सर्वे में जहां कुछ दिनों पहले तक कमला हैरिस 7 में से 6 राज्यों में बढ़त बनाए हुईं थीं तो वहीं अब डोनाल्ड ट्रंप ने 5 राज्यों में बढ़त हासिल कर ली है. AtlasIntel के ताजा सर्वे में कमला महज़ उत्तरी कैरोलिना और नेवादा में ट्रंप से आगे हैं. उनकी बढ़त क्रमश: 2 और 3 प्वाइंट की है.
वहीं रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को विस्कॉन्सिन, मिशीगन, पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया और एरिजोना में बढ़त मिली दिख रही है. हालांकि जॉर्जिया और एरिजोना में ट्रंप सिर्फ एक प्वाइंट से आगे हैं लेकिन 19 इलेक्टोरल वोट वाले पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की बढ़त 3 प्वाइंट की है. मिशीगन में भी ट्रंप, कमला हैरिस के मुकाबले 3 प्वाइंट आगे हैं. इसके अलावा विस्कॉन्सिन में उन्हें 2 प्वाइंट की बढ़त हासिल है.