अमरीका यमन में शांति का इच्छुक नहींः अलहूसी
तेहरान: यमन की उच्च राजनैतिक परिषद के सदस्य मुहम्मद अली अलहूसी ने कहा है कि अमरीका चाहता है कि यमन में युद्ध जारी रहे।
अलमसीरा टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार अलहूसी ने शुक्रवार को बताया कि अमरीका के लिए यमन में युद्ध के विकल्प को प्राथमिकता हासिल है शांति को नहीं। उन्होंने कहा कि अमरीकी, यमन में युद्ध चाहते हैं किंतु दिखावा शांति का करते हैं।अलहूसी के अनुसार शांति के बहाने प्रतिबंध लगाने से अमरीका को कुछ मिलने वाला नहीं।
उनका कहना था कि केन्द्रीय बैंक और कारख़ानों पर हमलों के बाद निजी सेक्टर को निशाना बनाना और साथ ही यमन की जनता को भूख़ों मारना भी युद्ध अपराध में शामिल है।
अमरीका के वित्त मंत्रालय ने गुरूवार की शाम यमन के कुछ लोगों पर प्रतिबंध लगाए हैं जिनपर यमन की सरकार को वित्तीय सहायता करने का आरोप है। अमरीका ने यमन के 7 लोगों और 4 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है।
अमरीकी विदेशमंत्री एंटोनियो ब्लिंकन ने कहा है कि उनका देश यमन की सरकार पर दबाव बनाए रखेगा।