अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्रालय का बाइडेन के साथ सहयोग से इंकार, ट्रम्प जीत के दावे पर अड़े
अमेरिका में 3 नवंबर को हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में ट्रम्प को मिली शर्मनाक हार और बाइडेन को मिली जीत के बाद भी सत्ता का दंगल जारी है। ट्रम्प हर दिन एक नया दावा करके अपने राष्ट्रपति बने रहने की बात करते हैं। इस बीच अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी एलान किया है कि वह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ सहयोग नहीं करेगा।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने बुधवार को एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने तीन नवंबर को हुए चुनाव में जीत दर्ज की है। ट्रम्प ने इसके साथ ही पूरे अमेरिका में चुनाव में धांधली के आरोपों को भी दोहराया। ट्रम्प ने बड़े अक्षरों में ट्वीट किया, ‘‘मैंने चुनाव में जीत दर्ज की। पूरे देश में चुनाव में धोखाधड़ी हुई।” इसके साथ ही उन्होंने ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ का एक ट्वीट अमेरिका के मानचित्र के साथ टैग किया जिसमें कहा गया है कि उन्हें पिछले चुनाव के मुकाबले 1.01 करोड़ अधिक मत मिले हैं जिनमें हिस्पैनिक बहुल इलाक़े भी शामिल हैं। इस बीच अभी ट्रम्प द्वारा हर दिन खड़ी की जा रही समस्याएं समाप्त नहीं हो रही हैं कि अब धीरे-धीरे नई मुश्किलों ने भी सिर उठाना शुरू कर दिया है। अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि जब तक देश का लोक सेवा विभाग जो बाइडेन की जीत का एलान नहीं कर देता है तब तक वह नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ किसी भी तरह का कोई सहयोग नहीं करेंगे।
अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स अज़ार ने इस बारे में कहा कि, जब अमेरिका का लोक सेवा विभाग राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन की जीत की घोषणा कर देगा तब हम उनको जानकारियां प्रदान करेंगे और उनका सहयोग करेंगे। वहीं लोक सेवा विभाग की प्रमुख इमेली मोर्फ़ी ने बताया है कि ट्रम्प प्रशासन उस पत्र पर हस्ताक्षर करने से बच रहा है कि जिसमें बाइडेन की टीम को आधिकारिक तौर पर काम करने की अनुमित प्रदान की गई है। याद रहे कि व्हाइट हाउस में सत्ता परिवर्तन उस समय तक नहीं हो सकता है जबतक अमेरिका का लोक सेवा विभाग जो बाइडेन को राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता न दे दे। अमेरिकी लोक सेवा विभाग जीते हुए उम्मीदवार को किस आधार और किस तरीक़े से मान्यता प्रदान करता है, इसको लेकर अमेरिका में हमेशा से गतिरोध बना रहा है। इस बीच अमेरिका के 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने बुधवार को दिए अपने एक बयान में कहा कि, अगर देखा जाए तो इस तरह अमेरिका में मेन पॉवर लोक सेवा विभाग के पास है। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आयोग ने हमारी जीत पर मुहर लगा दी है और यह साबित हो चुका है कि हम 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में विजयी रहे हैं तो फिर हमे मान्यता देने में लोक सेवा विभाग इतनी देरी लगा रहा है? उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस में सत्ता की स्थानांतरण प्रक्रिया में तेज़ी लाई जाए ताकि हम अपने काम को शुरू कर सकें।