अमेरिका ने एच-1बी वीजा धारकों को कुछ शर्तों के साथ दी छूट
वाशिंगटन:अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने एच-1बी वीजा (H-1B Visa) के कुछ नियमों में ढील देने का ऐलान किया है। ट्रंप सरकार के इन फैसलों से कुछ शर्तों के साथ H-1B वीजा धारकों को अमेरिका में लौटने की अनुमति मिलेगी। इससे उन लोगों को फायद मिलेगा, जो वीजा प्रतिबंध की वजह से नौकरी छोड़कर गए थे। इसलिए अगर वह फिर से उन्ही नौकरी में वापस आ रहे हैं, जिसमें वह वीजा प्रतिबंध के ऐलान के पहले थे, तो इसमें उन्हें फायदा मिलेगा। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के सलाहकार ने कहा कि इनमें प्राइमरी वीजाधारक की पत्नी और बच्चों को भी उनके साथ यात्रा की अनुमति दी जाएगी।
पहली नौकरी में ही वापसी शर्त
अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के सलाहकार के मुताबिक जो भी आवेदक अमेरिका में अपनी पहली ही नौकरी के लिए अपील करेंगे तो H-1B वीजा की कुछ शर्तों में राहत की वजह से उन्हे फायदा मिलेगा। अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के सलाहकार के अनुसार जो भी आवेदक अमेरिका में अपनी पहले की अपनी कंपनी में नौकरी के लिए अपील करेंगे तो H-1B वीजा की कुछ शर्तों में राहत की वजह से उन्हें इसका फायदा मिल सकता है। अगर वह अपने पुराने रोजगार को अमेरिका में फिर से शुरू करना चाहते हैं तो उन्हें अमेरिका आने की इजाजत दी जाएगी।