अमेरिकी राजनयिक डोनाल्ड डू कर रहे थे सरकार गिराने की साजिश, इमरान खान का दावा
टीम इंस्टेंटखबर
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को दावा किया कि अमेरिकी राजनयिक डोनाल्ड लू पाक सरकार गिराने की साज़िश में शामिल रहे हैं.
बता दें कि डोनाल्ड डू अमेरिकी विदेश विभाग में साउथ सेंट्रल एशिया विभाग में असिस्टेंट सेक्रेट्री हैं. इससे पहले आज पाकिस्तान की संसद में फवाद चौधरी ने कहा कि डोनल्ड लू ने जो कहा उसके पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हैं.
राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद इमरान खान ने आज पहला बयान दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष को मैंने सरप्राइज़ कर दिया है. विपक्ष को समझ नहीं आया कि हुआ क्या है.इस दौरान उन्होंने सवाल किया कि विपक्ष से विदेशी डिप्लोमैट्स क्यों मिल रहे थे.
पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में सूचना प्रसारण मंत्री रहे फवाद चौधरी ने कहा, “आज के स्पीकर के फैसले को किसी भी अदालत में चैलेंज नहीं किया जा सकता, मैं स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को सलाम पेश करता हूं, आप (विपक्ष) चुनाव से क्यों भाग रहे हैं, इन लोगों के मुंह लटके हुए हैं, हम लोग खुश हैं. शेर के बच्चे हैं तो चुनाव लड़ें. चुनाव से क्यों भाग रहे हैं? हमारी हुकुमत गई है लेकिन हम लोग खुश हैं और विपक्ष रो रहा है.”
नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष कासिम सूरी ने विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री को हटाने के लिए संयुक्त रूप से पेश अविश्वास प्रस्ताव को संविधान के अनुच्छेद-5 के तहत ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए खारिज कर दिया. इसके बाद पीएम इमरान खान ने राष्ट्रपति से संसद भंग करने की सिफारिश कर दी. राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री की सिफारिश को मंज़ूरी दे दी.