यूपी के नए मदरसे अनुदान सूची से बाहर
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ नीत सरकार ने नए मदरसों के अनुदान को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, योगी सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट के फैसले में नए मदरसों को अनुदान सूची से बाहर करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। ऐसे में अब नए मदरसों को यूपी सरकार की ओर से कोई अनुदान नहीं मिलेगा।
बता दें कि नए मदरसों को योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में भी अनुदान नहीं दिया गया था। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में 558 मदरसों को सरकारी अनुदान दिया जा रहा है। मालूम हो, योगी सरकार ने इससे पहले भी पिछले महीने आधुनिक मदरसा योजना के तहत राज्य में मदरसों की जांच के निर्देश दिए थे।
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी संसदीय क्षेत्र के सांसद के रूप में आठ वर्ष के सफल कार्यकाल और प्रधानमंत्री के रूप में देश को दिये सफल नेतृत्व के लिए हृदय से बधाई देते हुए अभिनन्दन किया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पीएम द्वारा लखनऊ आकर प्रदेश के पूरे मंत्रिमंडल के साथ संवाद करने और उनको मार्गदर्शन से अभिसिंचित करने के लिए सम्पूर्ण मंत्रिमण्डल ने उनके प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है।