उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू संसदीय बोर्ड अध्यक्ष पद से हटाए गए
पटना
उपेंद्र कुशवाहा को जेडीयू ने पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ये कार्रवाई की है. ये कार्रवाई उपेंद्र कुशवाहा के लगातार बगावत और बयानबाजी के बाद की गई है. जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि अब उपेंद्र कुशवाहा मात्र एक एमएलसी रह गए हैं.
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा उस समय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज चल रहे हैं. जब सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें अपना दूसरा उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों से खारिज कर दिया था. माना जा रहा है कि इसी के चलते कुशवाहा पर कार्रवाई की गई है.
जेडीयू के संसदीय बोर्ड के असंतुष्ट अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा रविवार को पार्टी के सर्वोच्च नेता नीतीश कुमार के खिलाफ खुले विद्रोह पर उतर आए और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को एक खुला पत्र जारी कर राजद के साथ एक खास डील पर विमर्श के लिए लिए आमंत्रित किया है.
कुशवाहा उस समय से नाराज चल रहे हैं जब बिहार के मुख्यमंत्री कुमार ने उन्हें अपना दूसरा उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को खारिज कर दिया था.