कोरोना संक्रमण के मामले यूपी ने दिल्ली को पीछे छोड़ा
Instantख़बर ब्यूरो
लखनऊ: कोरोना संक्रमण के मामले में उत्तर प्रदेश ने देश की राजधानी दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है| यूपी में आज कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 154418 हो गयी है जबकि दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या 152580 है| कोरोना संक्रमण के माले में दिल्ली जहाँ दूसरे नंबर से आज छठे नंबर आ गयी है वहीँ यूपी काफी नीचे से चलते हुए आज पांचवें नंबर है| वैसे यूपी में कोरोना संक्रमण के 4357 नए केस दर्ज किए गए। वहीँ पिछले 24 घंटों में यूपी में कोरोना से56 लोगों की मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग से से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 51537 सक्रिय मामले हैं, 100432 कोरोना मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 2449 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल 154418 केस दर्ज किए गए हैं। आज 4202 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद डिस्चार्ज किया गया|