यूपी: मदरसों में लागू हुआ राष्ट्रगान के पाठ का आदेश
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश के मदरसों में पढ़ाई से पहले आज से राष्ट्रगान का पाठ शुरू हो गया है. योगी सरकार ने इसे लेकर जो आदेश जारी किया था वह आजसे लागू कर दिया है जिसके बाद प्रदेश के मदरसों राष्ट्रगान का पाठ शुरू हो चूका है। यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार ने सभी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को चिट्ठी भेजकर मदरसों में क्लास शुरू होने से पहले राष्ट्रगान अनिवार्य करने का आदेश दिया.
उन्होंने कहा कि हर मदरसे में क्लास से पहले दुआ के साथ राष्ट्रगान गाना अनिवार्य होगा. 12 मई से इसे लागू करने की बात कही गई थी. जिसके बाद मदरसा दारुल उलूम नूरूल इस्लाम के बच्चों ने आदेश का पालन करते हुए राष्ट्रगान गाया.यूपी कैबिनेट मंत्री दानिश आजाद ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए मदरसा शिक्षा महत्वपूर्ण है. राष्ट्रगान गाए जाने से छात्र समाज के मूल्यों को जानेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार मदरसा शिक्षा के उत्थान के लिए काम कर रही है. अब मदरसा के छात्र गणित, विज्ञान, कंप्यूटर के साथ-साथ धर्मग्रंथों का भी अध्ययन करेंगे.
सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि यूपी के सभी मान्यता प्राप्त अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों में आगामी सेशन की क्लासेस शुरू होने से पहले दुआओं के साथ टीचर्स और स्टूडेंट्स के लिए राष्ट्रगान भी अनिवार्य होगा. इस आदेश का पालन करवाने के लिए अल्पसंख्यक अधिकारी को नियमित निगरानी करने का भी आदेश दिया गया है. मदरसा शिक्षा परिषद बोर्ड ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि मदरसों के छात्र राष्ट्रगान के बाद ही क्लास में पढ़ने जाएंगे.
आदेश में साफ लिखा है कि मदसरों में आगामी सत्र की पढ़ाई के दौरान दुआओं के साथ ही राष्ट्रागान गाना जरूरी होगा. इस आदेश का पालन आज से शुरू कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड की 24 मार्च को बैठक हुई थी. इस दौरान नए शिक्षण सत्र में राष्ट्रगान की अनिवार्यता को लेकर फैसला लिया गया था. बोर्ड के रजिस्ट्रार एसएन पांडे के मुताबिक रमजान के दौरैना 30 मार्च से 11 मई तक मदरसों में अवकाश था. 12 मई से क्लासेज शुरू होने के बाद यह आदेश गुरुवार से लागू करने की बात कही गई थी.