खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए यूपी कलारीपयट्टू टीम रवाना
लखनऊ।
मध्यप्रदेश मे आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए 16 सदस्यीय उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट टीम आज लखनऊ से रवाना हुई। प्रदेश सीईओ प्रवीण गर्ग ने बताया कि ग्वालियर के लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन में 8 से 10 फरवरी 2023 को आयोजित कलारीपयट्टू खेलो इंडिया प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 12 खिलाड़ी चुवाडकुल, लाठी और हाई जंप प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। टीम में चयनित चारु स्वामी, आदित्य दत्त तिवारी, ज्योति, आशु पटेल, दीपांक्षी जायसवाल, खुशी पटेल, सुल्तान अली, पवन साहनी, सार्थक अंबेडकर, अभय सैनी, लकी सिंह गौतम व दक्षेश सिंह सभी चुवाडकुल और हाई किक की एकल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे जबकि आशु पटेल व खुशी पटेल, ज्योति व दीपांक्षी, सुल्तान अली व पवन साहनी और सार्थक व अभय लाठी युगल प्रतियोगिताओं में भी पदक के लिए जोर आजमाइश करेंगे।
नितेश सिंह (बॉयज टीम कोच) प्रतिभा सिंह (गर्ल्स टीम कोच) प्रदेश सचिव प्रियंका अग्रवाल (टीम मैनेजर) के रूप में उत्तर प्रदेश टीम से प्रतिभाग करेंगे।
आज प्रातः लखनऊ से टीम रवाना होने से पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवम मित्तल, संयुक्त सचिव हरिदास राय व वैभव कुमार ने खिलाड़ियों को किट का वितरण किया और खेलो इंडिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की।