कोरोना संक्रमण से मरने वाले पत्रकारों के परिवारों को यूपी सरकार देगी 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना महामारी से दिवंगत हुए पत्रकारों के परिवारों को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है। आज हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कोरोना के शिकार दिवंगत पत्रकारों के परिवारों की मदद के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह जरुरी निर्देश दिए हैं। CM योगी के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने ट्विट करके यह जानकारी दी.
कई पत्रकारों की हुई मौत
गौरतलब है कि कोरोना काल में कवरेज के दौरान कई पत्रकार इस भयानक संक्रमण से संक्रमित हो गए थे और कईयों का तो निधन भी हो गया था। ऐसे में उनके परिजनों के सामने भरण-पोषण की मुश्किल आ खड़ी हो गई है। इसे देखते हुए अब योगी सरकार ने ऐसे दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने का फैसला किया है।
बच्चों की भी ज़िम्मेदारी
इससे पहले कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों की देखभाल का जिम्मा भी उठाते हुए योगी सरकार ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुरू करने की घोषणा की थी । इसके तहत सरकार अब ऐसे सभी बच्चों की देखभाल का जिम्मा सरकार उठाएगी। ऐसे बच्चों के वयस्क होने तक उनके अभिभावक को प्रतिमाह 4000 रुपये भी दिए जाएंगे।
यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने जताया आभार
यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने कोविड से दिवंगत हुए पत्रकारों के परिवारों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि आशा है कि आप शेष लंबित नामों पर शीघ्र निर्णय लेंगे। यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि यूनियन प्रदेश के सभी जिलों से इस बारे में सूचनाएं एकत्र कर रही है। शेष नाम पूर्ण विवरण सहित आप के सामने प्रस्तुत कर दिये जायेंगे।