यूपी सरकार ने मनरेगा मजदूरों के खाते में डाले 225 करोड़ रुपये
लखनऊः कोराना वायरस के चलते देश को 17 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के कारण मजदूरों को अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के लाभार्थियों को 225.39 करोड़ रुपये राशि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिए बांटी है। सीएम ने अपने कार्यालय में बैठक के दौरान यह मानदेय की धनराशि ट्रांसफर की।
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे प्रदेश की जनसंख्या 23 करोड़ है। इसलि हमारा प्रयास होना चाहिए कि मई के अंत तक 50 लाख लोगों को रोजाना रोजगार दे सकें। यह तभी संभव हो पाएगा जब हर रोजगार सेवक पूरे मजबूती साथ के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा रोजगार सृजन का एक बड़ा माध्यम बन सकता है। हमारी सरकार ने 22 से 24 लाख लोगों को रोजगार देने की व्यवस्था की। इसे और तेज करने की जरूरत है। प्रदेश की जनसंख्या के अनुसार प्रतिदिन 50 लाख लोग मनरेगा के साथ जुड़े।