यूपी का किसान भाजपा का सफाया चाहता है: अखिलेश यादव
तौक़ीर सिद्दीकी
यूपी विधानसभा का चुनाव में भले ही अभी कुछ महीने बाक़ी है मगर दल बदलू नेताओं का सुरक्षित घर तलाशना शुरू हो गया है और इस समय ऐसे नेताओं को समाजवादी पार्टी में ही भविष्य सुरक्षित दिख रहा है. आज भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के दो बड़े नेता साइकिल पर सवार हुए. यह दोनों नेता पिता पुत्र की जोड़ी है. पिता हरेंद्र मलिक राज्यसभा के पूर्व सांसद रह चुके हैं वहीँ पुत्र पंकज मलिक पूर्व विधायक रहे हैं.
अखिलेश की मौजूदगी में इन दोनों के अलावा और कई नेताओं ने आज समाजवादी पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण की। इस अवसर पर सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा, प्रदेश का किसान आज सबसे ज्यादा सरकार से परेशान है और वह यूपी से भाजपा का सफाया चाहता है।
अखिलेश यादव ने कहा, राज्य में धान खरीदने का कोई इंतजाम नहीं है। खाद के लिए किसान लाइन लगकर दम तोड़ रहा है। आम आदमी महंगाई से परेशान है लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही। उन्होंने कहा भाजपा दरअसल किसानों की नहीं बल्कि उन लोगों की पार्टी है जो शेयर बाजार को ऊपर नीचे करते हैं.
अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि बाबा जी की सरकार में कानून व्यवस्था ऐसी है कि उनके सांसद ही कूटे जा रहे हैं। सरकार ने डायल 100 की व्यवस्था को खराब कर दिया। मंत्री पुत्र किसानों को गाड़ियों के नीचे रौंद रहे हैं. इसलिए जनता ने अब इनकी बिदाई तय कर दी है.