यूपी चुनाव: बीजेपी कोर कमेटी के मंथन से निकला 300 पार का नारा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनावी मानथनों का दौर जारी है, मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय में 5 घंटे की मैराथन बैठक हुई जिसमे सीएम योगी आदित्यनाथ सहित मंत्रिमंडल के सहयोगी भी शामिल हुए. बैठक में उन नेताओं को भी बुलाया गया था जो पार्टी में दिनों अलग थलग पड़े थे.
सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बीजेपी कोर कमेटी की देर रात तक चली बैठक में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए रोडमैप पर चर्चा हुई है. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीट जीतने का लक्ष्य तय किया गया . बीजेपी संगठन इस बार मैदान में 300 पार के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरेगा. इसी के ही साथ बीजेपी कोर कमेटी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए होने जा रहे चुनाव में 65 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
गौरतलब है कि 2022 की तैयारी में जुटी बीजेपी में आंतरिक असंतोष की खबरों के बीच मंगलवार को सीएम योगी ने डिप्टी सीएम केशव से उनके घर पर जाकर मुलाकात कर मतभेदों को मिटाने की कोशिश की तो बीजेपी नेता अरुण सिंह के बयान से भी सीएम योगी को राहत मिली. अरुण सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ के कामकाज की तारिफ करते हुए कहा कि वो अच्छा काम कर रहे है और विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ ही बीजेपी का चेहरा होंगे.