टीम इंस्टेंटखबर
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के 51 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। उम्मीदवार दूसरे चरण के चुनाव में मैदान में होंगे, जहां 55 सीटों पर मतदान होगा।

मायावती ने कहा, आज मैं अपनी पार्टी के लोगों को पार्टी का एक नारा भी दे रही हूँ, ’’हर पोलिंग बूथ को जिताना है-बी.एस.पी को सत्ता मे लाना है’’। मायावती ने उम्मीद जताई है कि पार्टी के लोग इस मामले में प्रदेश के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों की लखनऊ प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई बैठक में उन्हें दिये गये सभी ज़रूरी दिशा-निर्देशों पर वे अपनी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से अमल करते हुये इस बार सन् 2007 की तरह फिर से यू.पी. मे अपनी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार जरूर बनायेंगे।

बता दें कि पिछले हफ्ते 15 जनवरी को अपने 66वें जन्मदिन पर मायावती ने पहले चरण के मतदान के लिए 53 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पहले चरण में 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होगा। इस मौके पर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य में बसपा की सरकार बनाकर उन्हें जन्मदिन का तोहफा देने को कहा था।