यूपी चुनाव: मायावती ने की चार प्रवक्ताओं की नियुक्ति, दो मुसलमान
लखनऊ ब्यूरो
यूपी चुनाव को लेकर बीएसपी ने आज एकबार फिर चार प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है. इससे पहले पिछले विधानसभा चुनाव के समय भी पार्टी ने चार प्रवक्ता नियुक्त किए थे. उस समय यूपी के प्रमुख गृह सचिव रह चुके नेतराम को भी प्रवक्ता बनाया गया था. वैसे बसपा में आधिकारिक प्रवक्ता रखने का चलन कम ही रहा है , ऐसे में एक नहीं चार प्रवक्तांओं की नियुक्ति लोगों को हैरत में डाल रही है.
अब से पहले पार्टी की ओर से राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र ही कभी कभार पार्टी की तरफ़ से बयान देते नज़र आते थे. अब उन्हें पार्टी की तरफ़ से मीडिया का हेड बनाया गया है.
बीएसपी ने जिन चार नेताओं को प्रवक्ता की ज़िम्मेदारी दी है उनके नाम हैं- धर्मवीर चौधरी, एम एच खान, सुधीन्द्र भदौरिया और फैजान खान. चौधरी ग़ाज़ियाबाद के रहने वाले हैं और जाट बिरादरी के हैं. फैजान खान युवा हैं और ग़ाज़ीपुर ज़िले के रहने वाले हैं. जबकि एम एच खान और सुधीन्द्र भदौरिया पहले से टीवी न्यूज़ चैनलों में डिबेट में पार्टी की तरफ़ से शामिल होते रहते हैं.
प्रवक्ताओं के नामों को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि बसपा का ध्यान मुसलमानों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर है.