यूपी चुनाव लखीमपुर: EVM में फेविक्विक डाल निष्क्रिय कर दिया सपा का बटन
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज चौथे चरण का मतदान चल रहा है, इसी बीच लखीमपुर खीरी जिले की सदर सीट से एक खबर आयी है जिसके मुताबिक कादीपुर सानी पोलिंग बूथ पर लगी ईवीएम मशीन में अराजक तत्वों ने फेवीक्विक डाल दिया. इस वजह से करीब डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा.
पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने बताया, ‘किसी ने शरारत करके हमारी पहले नंबर पर जो बटन है, उसमें फेवीक्विक डाल दिया, जिस वजह से वह बटन ही दब नहीं रहा था, हमने शिकायत की, इसके बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई की, इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक वोटिंग रुकी रही.’
लखीमपुर सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने बताया, ‘हम तो मांग करते हैं कि जिसने हरकत की है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए, सीसीटीवी में उसकी तस्वीर जरूर होगी, अभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक पहले नंबर के बटन पर किसी ने फेविक्विक डाला है, जो नहीं दब रही है.’
पोलिंग बूथ पर लाइन में लगे एक मतदाता ने कहा, ‘यहां सुबह से वोटिंग चल रही थी, हम लाइन में लगे हुए थे तभी किसी ने बताया कि ईवीएम पर फेविकोल लगा हुआ है, बटन नहीं दब रहा है, हम करीब दो घंटे से खड़े हैं, कई अधिकारी आए हैं.’
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी की 8 सीटों (पलिया, निघासन, गोला गोरखनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता और मोहम्मदी) में वोट डाले जा रहे हैं. लखीमपुर खीरी में पिछली बार बीजेपी ने सूपड़ा साफ कर दिया था, लेकिन इस बार तिकुनिया हिंसा मुद्दा बना हुआ है. इस हिंसा में चार किसानों समेत 8 लोगों की मौत हुई थी.