UP चुनाव: 16 अगस्त से प्रदेश में जनता का आशीर्वाद लेने निकलेगी भाजपा
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में वापसी के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है, इसी कड़ी में 16 अगस्त से भाजपा पूरे प्रदेश जन आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही है.
3500 किलोमीटर की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान योगी सर्कार के मंत्रियों के अलावा केंद्र में यूपी कोटे से बने मंत्रियों को विशेष ज़िम्मेदारी दी गयी है कि वह योगी-मोदी सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाएं।
जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए एक तरफ जहां ये मंत्री केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अब तक के कामों को जनता के बीच पहुंचाएंगे तो वहीं बीजेपी के लिए एक रोडमैप तैयार करेंगे.
पार्टी का मन्ना है कि दरअसल उत्तर प्रदेश से आने वाले इन सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है और कहीं ना कहीं उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्रिमंडल में बड़ा है इसीलिए ये जनता का आशीर्वाद लेने के लिए निकलेंगे और सरकार की उपलब्धियों को भी लोगों को बताएंगे. पार्टी के प्रवक्ता इस बात से इनकार करते हैं कि इस जन आशीर्वाद यात्रा के पीछे चुनाव के लिए कहीं कोई वोट बैंक साधना है.