यूपी चुनाव: ‘AAP’ ने 100 उम्मीदवारों की सूची जारी की
लखनऊ ब्यूरो
आम आदमी पार्टी यूपी विधानसभा को लेकर काफी गंभीर नज़र आ रही है. यह बात इसलिए कही जा सकती है कि अभी चुनाव होने में कई महीने बाकी हैं फिर उसने साड़ी पार्टियों में पहल करते हुए सबसे पहले अपने सौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.
AAP सांसद संजय सिंह ने पत्रकार वार्ता कर आज सभी उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक किए। बता दें, AAP यूपी में बिना किसी के साथ गठबंधन किए अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया था जिसके बाद आज उसने अपने उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए।
AAP ने 35 फीसदी सीटों पर अति पिछड़ा उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि अनुसूचित वर्ग से 16 उम्मीदवारों को जगह मिली है। इसके साथ ही 20 ब्राह्मण और 5 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।
AAP ने रामनगरी अयोध्या में तिरंगा यात्रा की शुरुआत की थी। इस यात्रा का नेतृत्व दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किया। इस यात्रा के दौरान भारी संख्या बल देखने को मिला था।