यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव सिंह को दादी दादा गौरव सम्मान
नई दिल्लीः देश के अठारह करोड़ बुज़ुर्ग नागरिकों की बेहतरी के लिए काम करने वाले दादी दादा फ़ाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश कैडर के 2012 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव सिंह को दादी दादा गौरव सम्मान देने की घोषणा की है। यह सम्मान उन्हें वृद्ध व्यक्तियों के लिए मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या के मौक़े पर नई दिल्ली में दिया जायेगा। फ़ाउंडेशन की ओर से बुज़ुर्ग नागरिकों की सेवा में अतुलनीय उदाहरण पेश करने के लिए आईएएस अधिकारी संजीव सिंह को यह सम्मान दिया जायेगा। ग़ौरतलब है कि संजीव सिंह इस समय उत्तर प्रदेश के जनपद फ़तेहपुर के ज़िलाधिकारी हैं।
फ़तेहपुर के ज़िलाधिकारी संजीव सिंह के लिए दादी दादा गौरव सम्मान की घोषणा करते हुए फ़ाउंडेशन के निदेशक मुनिशंकर ने कहा कि “फ़तेहपुर के ज़िलाधिकारी संजीव सिंह ने बुज़ुर्गों की सेवा के लिए श्रवण पुत्र की तरह जो व्यवहार किया है, वो अनुकरणीय और प्रशंसनीय है। उन्होंने सहबसी गाँव की बुज़ुर्ग रामप्यारी उर्फ़ भगवती देवी के लिए जैसा सुहृदय पेश किया है उससे हम सभी को बुज़ुर्गों की सेवा के लिए प्रेरणा मिली है।”