यूपी बोर्ड: दसवीं में कानपूर के प्रिंस पटेल बने टॉपर
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया। घोषित परिणाम के मुताबिक इस बार भी लड़कियों ने बाज़ी मारी है. लड़कियों का पास परसेंटेज जहाँ 91.69 रहा वहीँ लड़कों का प्रतिशत 85.25, वैसे टोटल 88.18 प्रतिशत छात्र छात्राओं ने कामयाबी हासिल की. टोपर की लिस्ट में कानपुर के प्रिंस पटेल सबसे ऊपर नज़र आ रहे हैं. वहीँ दूसरा स्थान मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपूर की किरण कुशवाहा का नाम है जबकि तीसरे स्थान पर कन्नौज के अनिकेत शर्मा को स्थान मिला है. टॉप टेन की लिस्ट में कानपूर के पांच होनहारों के नाम हैं. टॉपर की सूची में भी 14 में 10 नाम बेटियों के हैं. बता दें कि दूसरे और चौथे स्थान पर दो दो लोगों के नाम हैं जबकि पांचवें स्थान पर चार लोगों के.
बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड में कुल 48 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें 27,81,654 परीक्षार्थी हाई स्कूल के थे और 24,11,035 परीक्षार्थी इंटर यानी कक्षा के थे. वहीँ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए लगभग 51,92,689 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन परीक्षा सिर्फ 48 लाख छात्रों ने ही दी थी.
बता दें कि upmsp.edu.in और upresults.nic.in. से चेक कर सकते हैं. यूपी बोर्ड रिजल्ट स्कोरकार्ड को डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं और अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें. नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक से भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
टॉपर की लिस्ट
कानपुर के प्रिंस पटेल ने 10वीं में टॉप किया
मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर को दूसरा स्थान
कानपुर की किरन कुशवाहा को भी दूसरा स्थान
कन्नौज के अनिकेत शर्मा को तीसरा स्थान मिला
कानपुर की पलक अवस्थी को चौथा स्थान मिला
प्रयागराज की आस्था सिंह को भी चौथा स्थान मिला
सीतापुर की एकता वर्मा को प्रदेश में 5वां स्थान
रायबरेली के अथर्व श्रीवास्तव को भी 5वां स्थान
कानपुर की नैंसी वर्मा को भी 5वां स्थान मिला
कानपुर की प्रांशी द्विवेवी को भी 5वां स्थान मिला
सीतापुर की शीतल वर्मा को प्रदेश में 6वां स्थान
सीतापुर की इशिता वर्मा को प्रदेश में 7वां स्थान
रायबरेली की कशिश यादव,मऊ की हर्शिता शर्मा को 7वां स्थान
रायबरेली के अजय सिंह,कानपुर के राज यादव को 8वां स्थान