लखनऊ:
उन्नति फाउंडेशन एवं जनविकास महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आज यहां आजादी के 75 वी अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, स्वदेशी एवं सुरक्षा के संकल्प के साथ गायन नृत्य, पेंटिंग और फैशन मॉडलिंग की दुनिया में रुचि रखने वाले उन्नति स्टार्स की खोज सीजन-3 की घोषणा के साथ पोस्टर लांच किया गया। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया, भाजपा नेत्री अपर्णा यादव, पद्मश्री विद्या बिंदु, डॉ पूर्णिमा पांडेय,भूतपूर्व कुलपति भातखण्डे व कत्थक गुरु, ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव मिश्रा, कलाश्री अमृत सिन्हा, कत्थक गुरु कुमकुम धर व डॉ.रुचि खरे, समाजसेवी दिव्या शुक्ला सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया व समाजसेवी अपर्णा यादव ने इस कार्यक्रम के सहयोगियों को बधाई देते हुए सरकार की नीतियों के स्वच्छता, स्वास्थ्य एशिक्षा, सुरक्षा और स्वदेशी एवम नशा मुक्ति संकल्प के साथ किये जाने वाले कार्यक्रम को सराहने के साथ अपना पूर्ण सहयोग देने का वादा भी किया। पोस्टर लांचिंग के बाद उन्नति फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष रोहित सिंह और जनविकास महासभा के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि इस सीजन के ऑडिशन प्रदेश के विभिन्न शहरों में किये जाएंगे। जिसके बाद अगले वर्ष जनवरी में ग्राण्ड फिनाले के विजेताओं को उन्नति स्टार्स सम्मान से नवाजा जाएगा। कत्थक गुरु डॉ.पूर्णिमा पांडेय ने पोस्टर लांच करते हुए इस कार्यक्रम के उन्नति स्टारों के खोज के लिए किए जाने वाले प्रयास की सराहना करते हुए नशा मुक्ति को प्राथमिकता देते हुए कहा स्टार्स बनने से पहले नशा न करने का शपथ दिलाना बहुत ही सराहनीय कदम है क्योंकि स्वस्थ दिमाग ही मजबूत देश की स्थापना कर सकता है। कलाश्री अमृत सिन्हा ने बताया कि उन्नति स्टार खोज का ये तीसरा उन्नति उत्सव किया जा रहा है और अमृता सिंह ने प्रत्येक उत्सव में अपना योगदान दिया है। इसी के साथ डॉ जया तिवारी ने भी बताया कि उन्नति स्टार्स खोज के लिए किए जाने वाला ये कार्यक्रम उन्नति फाउंडेशन द्वारा अलग अलग जिलों में जाकर बच्चो के टैलेंट को खोजना काबिले तारीफ है और उन्होंने उन्नति टीम को शुभकामनाएं दी। सुपर मॉम डांस इंडिया डांस की विजेता रही शिवांगी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए हरसम्भव सहयोग देने की बात कही। तेजस्वनी सिंह ने नशा मुक्ति के लिए पहल किये जाने पर सराहना की और कहा जब युवा वर्ग इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाएगा तो निश्चित ही देश नशा से मुक्त जाएगा।। फैशन आइकॉन सौम्या और शिप्रा गोला जी ने भी उन्नति स्टार्स खोज के लिए किए जाने वाले प्रयास की सराहना करते हुए उन्नति टीम के प्रत्येक सदस्य को बधाई दी।