उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मां को मिले नोटा से भी कम वोट
टीम इंस्टेंटखबर
कांग्रेस ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मां आशा सिंह को उन्नाव सदर सीट से मैदान में उतारा था. यहां आशा सिंह का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी पंकज गुप्ता, सपा उम्मीदवार अभिनव कुमार और बसपा के देवेंद्र सिंह से था.
इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी पंकज गुप्ता ने जीत दर्ज की है, जबकि आशा सिंह को सिर्फ 957 वोट मिले. वहीं, नोटा में 1176 वोट पड़े हैं. राजनीति में पहली बार कदम रखने वाली आशा सिंह ने इस मुकाबले को महिला सम्मान की लड़ाई से जोड़ दिया था. प्रियंका गांधी ने आशा सिंह को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. लेकिन उन्हें जनसमर्थन नहीं मिला.
उत्तर प्रदेश की उन्नाव सदर विधानसभा सीट से बीजेपी के पंकज गुप्ता ने 51.62 फीसदी वोट हासिल कर के जीत दर्ज की है. बीजेपी के पंकज गुप्ता ने सपा के अभिनव कुमार को हरा दिया है. निवर्तमान विधायक पंकज गुप्ता को यहां 126670 वोट मिले, जबकि सपा के अभिनव कुमार को 95542 (करीब 38 फीसदी) वोट मिले. यह जनपद कानपुर से सटा हुआ है. 2017 में भाजपा प्रत्याशी पंकज गुप्ता ने यहां से जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में भी भाजपा ने पंकज गुप्ता ने जीत दर्ज करते हुए अपनी सीट बचा ली है.