भारत में अनलॉक- 1 से पहले एक दिन में कोरोना के मामले दस हज़ार के पार हुए
नई दिल्ली: भारत में आज पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हज़ार के पार हो गयी है| देश में कोरोना संक्रमितों का संख्या बढ़कर अब 2,46,454 हो गई है। Covid19india.org के मुताबिक, भारत में कोरोना के अभी 1,20,903 एक्टिव मामले हैं। जबकि 1,18,592 लोग स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 6,946 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 10,353 मामले सामने आए हैं जबकि 297 लोगों की मौत हो गई। एक दिन में दस हज़ार से ज़्यादा कोरोना मामले मिलने वाले गिने चुने देशों में अब भारत भी शामिल हो गया है| 8 से आधिकारिक रूप से अनलॉक-1 की पूर्व शुरुआत है और ऐसे में आज के आंकड़े काफी डरावने लग रहे हैं|
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,887 नए मामले सामने आए हैं और 294 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,36,657 हो गई है, जिनमें से 1,15,942 सक्रिय मामले हैं, 1,14,073 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, तमिलनाडु जैसे राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
महाराष्ट्र में 83 हजार के करीब पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा
देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित है। अब महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 83 हजार के करीब पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2739 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है। अब तक 82968 कोरोना वायरस के मरीज सामने आ चुके हैं जबकि 37390 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, 42600 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं। पिछले 24 घंटों में 120 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक 2969 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान जा चुकी है।
दिल्ली 1320 नए मामले
दिल्ली में कोरोना वायरस के 1320 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27654 हो गई है। 349 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 10664 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 761 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अभी 16229 सक्रिय मामले हैं। वहीं, दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी कर सभी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि कोई भी मरीज जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं या वे मध्यम और गंभीर परिस्थिति में हैं, उनको इस आधार पर भर्ती करने से मना नहीं किया जा सकता की उनके पास कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं है।