जरूरतमंद के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने से ही समाज में एकता भाईचारा मजबूत होता है: अविरल सिंह
क़मर फाउंडेशन के चेयरमैन इरशाद द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन
बाराबंकी। जरूरतमंद के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने से ही समाज में एकता भाईचारा मजबूत होता है जो इंसान दूसरे व्यक्ति का दर्द समझ कर उसकी सहायता मदद करता है उस इंसान से नेक दिल इंसान दूसरा कोई हो ही नहीं सकता।
उक्त बात युवा सपा नेता अविरल सिंह ने कस्बा फतेहपुर के डायमंड पैलेस मैरिज लॉन में आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर के चेयरमैन इरशाद अहमद कमर के द्वारा गरीब कमजोर लोगों की सहायता के लिए संचालित कमर फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित कंबल वितरण समारोह में बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित होकर जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करने के उपरांत उपस्थित नगर वासियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
अविरल सिंह में आगे कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों में प्रतिभाग करने की शिक्षा मुझे मेरे पिता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप से मिली है पिताजी हमेशा कहते हैं गरीबों जरूरतमंदों की सहायता करते हुए उनके दुख दर्द बांटने में जिस सुखी की अनुभूति होती है वह अनुभूति किसी दूसरे कार्य में नहीं मिलती।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष इरशाद अहमद कमर ने कहा कि विपक्ष के तमाम रोक-टोक के बावजूद आप सब के आशीर्वाद सहयोग से नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में जितनी ज्यादा से ज्यादा सेवा आपकी की जा सकती है उसको निरंतर करने का प्रयास करने के साथ फाउंडेशन के साथियों के साथ भी आपकी जरूरत और समस्याओं को दूर करने का प्रयास भी कर रहा हूं चुनाव के दौरान किए गए एक-एक वादे को पूरा करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है हर वादा निभाकर मैं आपकी कसौटी पर खरा उतर सकूं इसके लिए मैं दिन-रात मेहनत करता रहूंगा।
कंबल वितरण समारोह में पूर्व ब्लॉक प्रमुख हशमत अली गुड्डू, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष निजामुद्दीन, समाजसेवी पत्रकार फहीम सिद्दीकी, सभासद मोहम्मद हबीब, एडवोकेट अनवर अली,सपा नेता मंसूर खान, अमन खान, डॉक्टर फहीम अंसारी, पूर्व सभासद खलीक अहमद पप्पू, गुफरान ठेकेदार, मुकितुर्रहमान, उबैदुर्रहमान, अलीम शेख, नोमान शेख, शहाबुद्दीन एडवोकेट नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन सभासद राहिल खान ने किया।