यूनाइटेड बैंक ऑफ फ्लोरिडा ने ट्रम्प के खातों को किया बंद
वाशिंगटन: अमेरिका के यूनाइटेड बैंक ऑफ फ्लोरिडा ने एलान किया है कि उसने डोनल्ड ट्रम्प के साथ हर तरह के आर्थिक संबंधों को तोड़ने की तैयारी कर ली है।
समाचार एजेंसी स्पूतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक़, यूनाइटेड बैंक ऑफ फ्लोरिडा ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के व्हाइट हाउस से निकलने के एक दिन बाद ही एलान कर दिया कि वह ट्रम्प के साथ अपने सभी आर्थिक संबंधों को समाप्त कर रहा है।
याद रहे कि 6 जनवरी को ट्रम्प के भड़काऊ भाषण के बाद अमेरिकी संसद पर उनके उग्र समर्थकों द्वारा किए गए हमले के बाद से ही अमेरिका की कई संस्थाओं और संगठनों ने ट्रम्प और उनकी संस्थाओं के साथ अपने हर तरह के संबंधों को ख़त्म कर दिया है।
यूनाइटेड बैंक फ्लोरिडा राज्य के मियामी शहर में स्थित है। इस बैंक ने इसी तरह यह भी घोषणा की है कि, उसने ट्रम्प को किसी भी तरह का क़र्ज़ नहीं दिया है और अब न उनका इस बैंक में कोई अकाउंट रह गया है। वैसे यूनाइटेड बैंक ने ट्रम्प के साथ संबंध समाप्त करने को लेकर कोई ख़ास वजह नहीं बताई है।
ग़ौरतलब रहे कि, 6 जनवरी को कैपिटल हिल पर हुए हमले के बाद अमेरिका की कई संस्थाएं और कंपनियां ट्रम्प के साथ काम करने से बच रही हैं। इससे पहले सिग्नेचर बैंक ने भी ट्रम्प के पर्सनल अकाउंट्स को बंद कर दिया था। वहीं जर्मन ड्यूश बैंक और प्रेफेश्नल बैंक सहित कई अन्य बैंकों ने भी ट्रम्प के अकाउंट अपने वहां बंद कर दिए हैं।