कार एक्सीडेंट में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक घायल, पत्नी की मौत
नई दिल्ली: केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री श्रीपद नाइक की कार का एक्सीडेंट हो गया है। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में अंकोला के पास ये हादसा हुआ है। श्रीपद नाइक की गाड़ी में चार लोग सवार थे जिसमें उनकी पत्नी भी शामिल थीं। जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर का कंट्रोल खो गया और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में उनकी पत्नी की मौत हो गई है।
नाईक की हालत स्थिर
हादसे के बाद दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद श्रीपद नाइक की हालत स्थिर बताई जा रही है और वह सचेत हैं लेकिन गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय दोनों लोग यात्रा कर रहे थे।
पीएम ने गोवा के सीएम से फोन पर की बात
नाइक को इलाज के लिए गोवा के निजी अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं केंद्रीय मंत्री के एक्सीडेंट की खबर आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से फोन पर बात की है। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री के इलाज के लिए पूरी व्यवस्था करने का आदेश दिया।
एयर एम्बुलेंस से दिल्ली लाने की बात
इसी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री सावंत से कर बात की है और बेहतर इलाज की व्यवस्था करने को कहा है। अगर जरुरत पड़े तो एयर एम्बुलेंस से दिल्ली लाने को भी कहा है। सीएम प्रमोद सावंत अस्पताल पहुंच चुके हैं।