यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के उनके मुंबई मुख्यालय में आयोजित किए गए रिटेलथॉन 2024 में उनकी सुप्रतिष्ठित और मजबूत विरासत का प्रदर्शन किया गया। 15 और 16 जून को कोरा केंद्र, ग्राउंड 2, बोरीवली में आयोजित दो दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्री संजय रुद्र, कार्यपालक निदेशक के द्वारा श्री अभिजीत बसाक, अंचल प्रमुख, मुंबई और अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ किया गया।

इस प्रदर्शनी में रियल इस्टेट, ऑटोमोटिव और शिक्षा क्षेत्र के प्रमुख भागीदारों ने अपने पेशकश के विषय में बताया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों के घर और शिक्षा की आकांक्षाओं के अनुकूल तत्काल स्वीकृति को सरल करते हुए 2050 से अधिक ग्राहकों को वित्तीय समाधान पेश किए। साथ ही इस कार्यक्रम में ‘मुस्कान’ की शुरुआत की गई, जो यूनियन बैंक के 18 वर्ष से कम उम्र के युवा ग्राहकों को बैंकिंग और वित्तीय समझदारी के बारे में शिक्षित करने वाली एक अभिनव पहल है जिसका उद्देश्य अगली पीढ़ी को प्रेरित करना और उनके साथ जुड़ना है।