अनफिट आवेश एशिया कप से बाहर, चाहर अंदर
स्पोर्ट्स डेस्क
एशिया कप 2022 में गेंदबाजों के प्रतियोगिता से बाहर होने का सिलसिला जारी है. रवींद्र जडेजा के बाद अब युवा तेज गेंदबाज आवेश खान भी फिटनेस की समस्या के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. आवेश की जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल कर लिया गया है. पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले से पहले ही आवेश बुखार की चपेट में आ गए थे. कोच राहुल द्रविड़ ने तब बताया था कि वह उनके ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन पाकिस्तान के बाद श्रीलंका के खिलाफ बुधवार 6 सितंबर के मैच में भी जब उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली, तो अंदेशा जताया जा रहा था कि वह पूरी तरह ठीक नहीं हैं और शायद टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे.
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के चोटिल होने के कारण चयनकर्ताओं ने भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के साथ तीसरे पेसर के रूप में आवेश को शामिल किया था. आवेश ने पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ ग्रुप राउंड के मुकाबले खेले थे. हालांकि, इसमें वह प्रभावित नहीं कर पाए. खास तौर पर हांगकांग जैसी अनुभवहीन टीम के खिलाफ भी उन्होंने 4 ओवरों में 53 रन खर्च कर डाले थे. इसके बाद वह बुखार की चपेट में आ गए और पाकिस्तान के खिलाफ अगला मैच नहीं खेल सके.