‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जुड़ रहे हैं बेरोज़गार युवा
दिल्ली:
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आज चौथा दिन है, इस यात्रा से ना सिर्फ लोग जुड़ रहे हैं बल्कि एक खास संदेश भी देने की कोशिश की जा रही है। तरह तरह के सामाजिक कार्यकर्ता इस पदयात्रा का हिस्सा बन रहे हैं। कोई महंगाई को लेकर आवाज उठा रहा है तो कोई बेरोजगारी को लेकर सरकार की आंखें खोलने की कोशिश में लगे हैं।
यूं तो इस यात्रा में हर दिन कुछ नया और अनोखा देखने को मिल रहा है, लेकिन इस पदयात्रा के चौथे दिन एक खास तस्वीर सामने आई, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। खास तस्वीर थी देश में बेरोजगारी को लेकर। कुछ युवा राहुल गांधी के साथ यात्रा में चलते नजर आए। उनके टीशर्ट पर लिखा था, “मैं नौकरी के लिए चल रहा हूं।” संदेश साफ था कि देश में जो बेरोजागरी है, उसके खिलाफ यह युवा आवाज उठाते नजर आए।
राहुल गांधी ने कदमताल करते हुए चल रहे इन बेरोजगार युवाओं के साथ तस्वीर भी साझा की है। जिसमें उन्होंने पूछा “42 प्रतिशत युवा बेरोजगार है, क्या भारत का भविष्य सुरक्षित है? हम उनके लिए चल रहे हैं, हम नौकरियों के लिए चल रहे हैं। कांग्रेस की भारत को जोड़ने की जो कोशिश है उसकी सफलता का पहला पड़ाव ही ये लोग हैं जो अपनी समस्याओं को साथ लेकर इस यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं।
देश में बेरोजगारी दर की बात करें तो बेरोजगारी दर अगस्त में एक साल के उच्चस्तर 8.3 प्रतिशत पर पहुंची। इस दौरान रोजगार जलाई महीने की तुलना में 20 लाख घटकर 39.46 करोड़ रह गया। एक हफ्ते पहले आए सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में बेरोजगारी दर 6.8 प्रतिशत थी तथा रोजगार 39.7 करोड़ था। सीएमआईई के प्रबंध निदेशक महेश व्यास ने कहा, ‘देश में शहरी बेरोजगारी दर अगस्त में बढ़कर 9.57% पर पहुंच गई, जो जुलाई के महीने में 8.20% पर थी। ऐसे में शहरी क्षेत्रों की बेरोजगारी दर में 1.37% का इजाफा हुआ है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर में इजाफा देखने को मिली है। जुलाई में ग्रमीण बेरोजगारी की दर 6.14% थी, जो अगस्त में 1.54% की बढ़ोतरी के साथ 7.68% पर पहुंच गई है। भले ही देश की बेरोजगारी दर 8.28% है। सीएमआईई की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी शासित राज्य का सबसे बुरा हाल है। हरियाणा की बात करें तो राज्य में 37.3 प्रतिशत की बेरोजगार दर के साथ सबसे खराब स्थिति में हैं। आंकड़ों के अनुसार, अगस्त के दौरान हरियाणा में सबसे ज्यादा 37.3 प्रतिशत बेरोजगारी थी। इसके बाद जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी दर 32.8 प्रतिशत, राजस्थान में 31.4 प्रतिशत, झारखंड में 17.3 प्रतिशत और त्रिपुरा में 16.3 प्रतिशत थी। आंकड़ों से पता चलता है कि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर सबसे कम 0.4 प्रतिशत, मेघालय में दो प्रतिशत, महाराष्ट्र में 2.2 प्रतिशत और गुजरात तथा ओडिशा में 2.6 प्रतिशत रही।