अंडरटेकर ने रिंग को कहा अलविदा
3 दशक तक ‘डेडमैन’ के नाम से मचाई दहशत
WWE के दिग्गज रेसलर अंडरटेकर ने प्रोफेशनल रेसलिंग से संन्यास ले लिया है। हाल ही में WWE नेटवर्क पर रिलीज हुए ‘अंडरटेकर: द लास्ट राइड’ के आखिरी चैप्टर में द अंडरटेकर ने रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी है।
‘डेडमैन’ के नाम से मशहूर द अंडरटेकर WWE सुपरस्टार स्टोन कोल्ड के पॉडकास्ट पर इस बात का खुलासा कर चुके थे कि वह अपने तरीके से संन्यास लेना चाहते हैं। उन्होंने 30 सालों तक रिंग में बड़े-बड़े रेसलर को दहशत में रखा है।
द अंडरटेकर ने रेसलमानिया में एजे के खिलाफ खेले गए मुकाबले को करियर का आखिरी मैच बताया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह डब्ल्यूडबल्यू चेयरमैन विंस के कहने पर रिंग में वापसी करेंगे, तो उन्होंने कहा, “ये तो वक्त ही बताएगा। आपात स्थिति में इस बारे में सोच सकता हूं, लेकिन फिलहाल मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है।”
साल 1990 में डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में कदम रखने वाले 7 बार के वर्ल्ड चैंपियन द अंडरटेकर 6 बार टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके हैं। इसके साथ ही वह 2007 में रॉयल रंबल विनर भी रह चुके हैं।
पिछले कुछ सालों में अंडरटेकर को कई सर्जरी करवानी पड़ी थी। उनका आखिरी मैच रेसलमानिया 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ था। रेसलमानिया में अंडरटेकर का 25-2 का शानदार रिकॉर्ड है।