मणिपुर में बेकाबू है हिंसा, 25 जून तक बढ़ा इटरनेट पर बैन
दिल्ली:
मणिपुर में हिंसा शुरू हुए डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका है. बुधवार को भी राज्य में कुछ इलाकों से फायरिंग की खबर आई है। इसके अलावा सरकार ने हिंसा को देखते हुए 1 जुलाई तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. इंटरनेट पर प्रतिबंध भी 25 जून तक बढ़ा दिया गया है। हिंसा के चलते कई जिलों में अभी भी कर्फ्यू लागू है।
अधिकारियों के मुताबिक, मणिपुर पूर्व के थंगजिंग इलाके में स्वचालित हथियारों से 15 से 20 राउंड फायरिंग की गई। वहीं, कांगचुप इलाके के गेलजैंग और सिंगडा में भी रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. अधिकारियों की माने तो मंगलवार रात गेलजैंग और सिंगडा में गोलियों की आवाज सुनी गई। हालांकि इन गोलियों से किसी की मौत हुई है या नहीं इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
फायरिंग के बाद असम राइफल्स के जवान मौके पर पहुंचे और इलाके में छानबीन कर रहे हैं कि गोली से किसी की मौत हुई है या घायल हुआ है. राज्य में हिंसा की शुरुआत 3 मई को हुई थी। तब से अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।