एंटीवायरल टेबलेट Molnupiravir को मंज़ूरी देने वाला पहला देश बना ब्रिटेन
टीम इंस्टेंटखबर
कोरोना के इलाज में प्रभावी पाये गए एंटीवायरल टेबलेट मोल्नुपिरविर को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है ब्रिटेन। इसे Merck और Ridgeback Biotherapeutics द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया गया है।
ब्रिटेन के मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी ने दवा के इस्तेमाल की सिफारिश की है। एमएचआरए के अनुसार Molnupiravir को COVID-19 टेस्ट के पॉजिटिव आने के बाद और लक्षणों की शुरुआत के पांच दिनों के भीतर जल्द से जल्द इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
दुनिया में COVID-19 के लिए स्वीकृत होने वाली यह पहली एंटीवायरल दवा है जिसे खाया जा सकता है। माना जा रहा है कि जल्द ही अमेरिका की ओर से भी इसे मंजूरी दी जा सकती है। अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने पिछले महीने कहा था कि वह इस गोली की सुरक्षा और असर के बारे में पता करने के लिए नवंबर के आखिर में एक पैनल की बैठक बुलाएगा।
ब्रिटेन में ये दवा Lagevrio के नाम से दी जाएगी। पिछले महीने सामने आए आंकड़ों के बाद से ही इस दवा पर दुनिया की नजर है। दवा के परीक्षण के बाद सामने आए आंकड़े बताते हैं कि यह कोविड-19 से ग्रसित लोगों के मरने या अस्पताल में भर्ती होने की आशंका को आधा कर सकता है।
पिछले ही महीने ब्रिटेन ने मोल्नुपिरविर के 480,000 कोर्स को उसके लिए सुरक्षित रखने के लिए मर्क के साथ एक समझौते पर सहमति व्यक्त की थी।
दूसरी ओर मर्क ने एक बयान में कहा कि वह इस साल के अंत तक उपचार के लिए दवा के 10 मिलियन कोर्स का उत्पादन करने की उम्मीद कर रहा है। वहीं 2022 में कम से कम 20 मिलियन कोर्स का निर्माण किया जा सकता है।