55 से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मियों उद्धव सरकार देगी पेड लीव
11 हज़ार क़ैदियों को इमर्जेंसी परोल देने का भी फैसला
मुंबई: देश भर में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले में वृद्धि हो रही है। महाराष्ट्र अब तक करीब 3000 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, अबतक 30 की मौत हो चुकी है। इसके मद्देनजर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने 55 से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मियों को वेतन के साथ छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है।
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘अब तक राज्य में करीब 3000 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 30 की मौत हो चुकी है। इसको देखते हुए अब हमने 50-55 साल के बीच के पुलिसकर्मियों को सामान्य ड्यूटी पर लगाने और 55 से ज्यादा के पुलिसकर्मियों को सवैतनिक छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है।’
इसके साथ महाराष्ट्र सरकार ने 11 हजार और कैदियों को इमर्जेंसी परोल देने का भी फैसला किया है। गृहमंत्री देशमुख ने बताया, ‘महाराष्ट्र की 60 जेलों में करीब 38 हजार कैदी थे। अब तक 9671 कैदियों को रिहा किया जा चुका है। अब हमने 11 हजार और कैदियों को इमर्जेंसी परोल पर भेजने का फैसला किया है। हमने 24 जिलों में 31 अस्थायी जेल तैयार की हैं।’