उद्धव ने सुधरने के लिए दिया आठ दिन का समय, वरना लगेगा लॉकडाउन
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों पर रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जनता को संबोधित करते हुए कोरोना के नियमों को सख्ती से पालन करने की अपील की, साथ ही भीड़ वाले आंदोलनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ने लॉकडाउन के लिए आठ दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर इसके बाद भी जनता नियमों का पालन नहीं करती है तो राज्य में लॉकडाउन लग सकता है।
हरा तरह के जमावड़े पर प्रतिबन्ध
मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य में सोमवार से सभी राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक जमावड़े पर रोक होगी। ठाकरे ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में यह भी कहा कि राजनीतिक आंदोलन को अगले कुछ दिनों के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि उसमें भीड़ एकत्रित होती है।”
फिर सिर उठा रही है महामारी
उन्होंने कहा, “महामारी राज्य में अपना सिर उठा रही है, लेकिन क्या यह एक और लहर है इसका पता आठ से 15 दिनों में चलेगा।” उन्होंने कहा, “हो सकता है कि लॉकडाउन कोविड-19 का समाधान नहीं हो, लेकिन यह वायरस के चक्र को तोड़ने का एकमात्र विकल्प है।”
दण्डित किये जायेंगे नियम तोड़ने वाले लोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के अनुसार, कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में मास्क एकमात्र “ढाल” है। ठाकरे ने कहा, “मास्क पहनें, अनुशासन बनाए रखें और लॉकडाउन से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियम का पालन करें।”